जमशेदपुर: एक रुपये की दर से दी गयी टाटा वर्कर्स यूनियन की सभी चार गाड़ियों को नीलाम कर दिया गया. चारों गाड़ियों की नीलामी ऑक्सन के जरिये लाखों रुपये में की गयी.
एक गाड़ी की नीलामी के लिए 15 बीडर सामने आये थे, जिसके लिए काफी ऑक्सन हुआ, जिसके बाद इंडिका गाड़ी संख्या 4303 को एक लाख 40 हजार रुपये में बेचा गया. इसी तरह 4321 नंबर की इंडिका कार को एक लाख 11 हजार रुपये में बेचा गया. एक अन्य इंडिका कार 1953 को 85 हजार 585 रुपये में बेचा गया. एक एम्बेस्डर कार को 31 हजार 500 रुपये में बेचा गया. टाटा वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों ने भी अपना आवेदन दिया था.
इस आवेदन को खारिज करते हुए नये सिरे से ऑक्सन किया गया, जिसके बाद इसकी बिक्री की गयी. गौरतलब है कि, टाटा वर्कर्स यूनियन को टाटा स्टील प्रबंधन एक रुपये में सारी गाड़ी उपलब्ध कराती है.अब सभी ऑफिस बियररों को इंडिगो कार उपलब्ध करायी गयी है, जिसके बाद इंडिका कार को बेच दिया गया है.