-हुदहुद के दिन स्कूल खुला रखने का मामला चार स्कूल जिन्हें शो कॉज जारी किया गया था- संतनंद लाल हाइस्कूल, घाटशिला-एटॉमिक इनर्जी सेंट्रल स्कूल, जादूगोड़ा-रामकृष्ण मिशन स्कूल, सिदगोड़ा-रामकृष्ण मिशन स्कूल, बिष्टुपुरसंवाददाता, जमशेदपुर हुदहुद वाले दिन जिला प्रशासन ने शहर के स्कूलों को बंद किये जाने का आदेश दिया था, बावजूद इसके उस दिन चार स्कूल खोले गये थे. इस मामले में डीइओ की ओर से जारी किये गये शो कॉज का जवाब मिल गया है. लेकिन एक स्कूल को नये सिरे से शो कॉज किया जा रहा है. बताया जाता है कि तूफान वाले दिन जिस स्कूल के खुला रखने का आरोप था, उस स्कूल के नाम पर शो कॉज नहीं किया गया था तथा गलत स्कूल के नाम पर स्कूल को भेजा गया था. इसी वजह से स्कूल प्रबंधन ने पत्र स्वीकार नहीं किया. विभाग ने अपनी गलती सुधारते हुए उक्त स्कूल को सोमवार को शो कॉज जारी किया. इधर, अन्य तीन स्कूलों ने अपना जवाब विभाग को सौंप दिया है. जिसमें एक स्कूल ने अपने जवाब में लिखा है कि उनका स्कूल उस दिन खुला जरूर था, लेकिन उस दिन स्कूल में एक भी बच्चे नहीं आये थे. सिर्फ शिक्षक पहुंचे थे. उन्हें ड्यूटी करनी थी, और उनके आने संबंधी मनाही नहीं थी. इसी वजह से वे स्कूल पहुंचे थे. जबकि दो अन्य स्कूलों ने जवाब में लिखा है कि उन्हें देर से विभाग का पत्र प्राप्त हुआ, इस वजह से स्कूल खुला रखा. सभी स्कूलों के शो कॉज के जवाब को उपायुक्त के पास मंगलवार की सुबह भेज दिया जायेगा. ——-वर्जन ” तीन स्कूलों ने अपना जवाब दे दिया है. एक स्कूल को नये सिरे से शो कॉज किया गया है. सारे जवाब के उपायुक्त के पास भेज दिया जायेगा.- मुकेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी
BREAKING NEWS
Advertisement
गलत नाम पर स्कूल को जारी कर दिया शोकॉज
-हुदहुद के दिन स्कूल खुला रखने का मामला चार स्कूल जिन्हें शो कॉज जारी किया गया था- संतनंद लाल हाइस्कूल, घाटशिला-एटॉमिक इनर्जी सेंट्रल स्कूल, जादूगोड़ा-रामकृष्ण मिशन स्कूल, सिदगोड़ा-रामकृष्ण मिशन स्कूल, बिष्टुपुरसंवाददाता, जमशेदपुर हुदहुद वाले दिन जिला प्रशासन ने शहर के स्कूलों को बंद किये जाने का आदेश दिया था, बावजूद इसके उस दिन चार स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement