फोटो महावीर महतो के नाम से प्रताप के फोल्डर में —————–‘मेरा एक दोस्त बचपन में ही नशे की लत का शिकार हो गया था. एक दिन नशे की हालत में रोड एक्सीडेंट में मौत भी हो गयी. तब मैंने यह कसम खाया कि जिंदा रहते नशा के खिलाफ अभियान चलाता रहूंगा. जब भी नशे की हालत में किसी व्यक्ति को घर पहुंचाता हूं तो यह सुकून मिलता है कि दोस्त को भले ही न बचा सका, लेकिन एक जिंदगी जरूर बचा ली.’ नशा करने वाले युवाओं को सही रास्ते पर लाने और नशामुक्त बनाने के लिए मुहिम छेड़ी है सिटी के कपाली निवासी महावीर महतो ने. महावीर महतो आदित्यपुर स्थित सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) के चेयरमैन हैं. इसके बावजूद वे सोनारी स्थित आदर्श सेवा संस्थान में हर वीक नशे में डूब चुके बच्चों को काउंसिल करने के लिए आते हैं. अपनी इस इनीशियेटिव के दम पर उन्होंने कई बच्चों को नशामुक्त भी किया है. महावीर महतो बताते हैं कि बचपन में उनका एक दोस्त नशे की लत का शिकार हो गया था. एक दिन नशे की हालत में ही उसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. इसके बाद से उन्हें नशे से घृणा हो गयी. तब उन्होंने कसम खाई कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए वह दम रहते प्रयास करते रहेंगे. महावीर महतो पिछले करीब 20 वर्षों से लोगों को नशामुक्त बनाने की मुहिम के तहत काम कर रहे हैं. वह नशा की गिरफ्त में फंसे युवकों की काउंसलिंग तो करते ही हैं, साथ ही नशे में लड़खड़ाते लोगों को घर तक भी पहुंचाते हैं. महावीर का कहना है कि जब भी मैं किसी नशे में धुत शख्स को देखता हूं तो मुझे अपने बचपन को वह दोस्त याद आ जाता है और मैं सोंचता हूं कि मैं अपने दोस्त को तो बचा नहीं सका पर कम से कम इसे तो बचा लूं.
BREAKING NEWS
Advertisement
नशामुक्ति के लिए छेड़ा अभियान
फोटो महावीर महतो के नाम से प्रताप के फोल्डर में —————–‘मेरा एक दोस्त बचपन में ही नशे की लत का शिकार हो गया था. एक दिन नशे की हालत में रोड एक्सीडेंट में मौत भी हो गयी. तब मैंने यह कसम खाया कि जिंदा रहते नशा के खिलाफ अभियान चलाता रहूंगा. जब भी नशे की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement