21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादूगोड़ा : काली पूजा की तैयारी पूरी

फोटो जादू-3- भव्य ए टाइप काली पूजा पंडाल.जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी में दो स्थानों पर मां काली की पूजा होगी. ए टाइप पूजा पंडाल में श्रीश्री सार्वजनिन काली पूजा ए टाइप समिति ने पूजा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया है. इसके साथ ही गांधी मार्केट में श्रीश्री सार्वजनिन काली पूजा समिति ने भी […]

फोटो जादू-3- भव्य ए टाइप काली पूजा पंडाल.जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी में दो स्थानों पर मां काली की पूजा होगी. ए टाइप पूजा पंडाल में श्रीश्री सार्वजनिन काली पूजा ए टाइप समिति ने पूजा के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया है. इसके साथ ही गांधी मार्केट में श्रीश्री सार्वजनिन काली पूजा समिति ने भी पूजा की तैयारी पूरी कर ली है. इस बाबत ए टाइप समिति के संरक्षक टिकी मुखी ने बताया कि समिति 1982 से मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करा रही है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को यूसिल कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के पीछे स्थित गुर्रा नदी से घट लाया जायेगा और पंडाल में स्थापित करके पूजा शुरू की जायेगी. पूजा को सफल बनाने में संरक्षक रवि नरेश प्रसाद, अध्यक्ष कमल मदिना, सचिव संग्राम सिंह, राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष लोलीन मुखी, धनंजय प्रजापति आदि योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें