कोलंबो में आयोजित इंटरनेशनल क्वालिटी कन्वेंशन से लौटी संस्थान के छात्रों की टीमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर की टीम ने इंटरनेशनल क्वालिटी कन्वेंशन-2014 में एक बार फिर गोल्ड मेडल हासिल किया है. संस्थान ने लगातार सातवीं बार यह मेडल हासिल किया है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 11 से 13 अक्तूबर तक आयोजित कन्वेंशन में संस्थान की टीम ने अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से गुणवत्ता व प्रतिभा का लोहा मनवाया. कन्वेंशन में 13 देशों से आयी 225 टीमों ने शिरकत की.टीम एचीवर्स के प्रोजेक्ट को मिली सराहनाकन्वेंशन में संस्थान की टीम एचीवर्स ने लेथ मशीन पर कार्य के दौरान ऑपरेटर के सुरक्षा मानक में सुधार से संबंधित यंत्र का मॉडल प्रस्तुत किया. यह यंत्र एक चिप है, जो कार्य के दौरान लेथ मशीन में लगा दिया जाता है. चिप लगने पर मशीन से उड़नेवाले बर्न को रोक लिया जाता है. इस यंत्र ने निर्णायकों का ध्यान खींचा.राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिल चुका है अवार्डसंस्थान के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल केवी नायर व प्रशासी पदाधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि संस्थान के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी यह मॉडल प्रस्तुत किया था. इसे वर्कशॉप फ्लोर पर लगा कर सुरक्षा मानकों को बढ़ाया व दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है.संस्थान की एचीवर्स टीमविभाग : डिप्लोमा इन टूल एंड डाइ मेकिंगटीम संयोजक : सतीश जोशीसदस्य : पंकज कुमार, प्रिया सिंह, अभिषेक हलदर, निर्मल कुमार, नवीन मंडल, एम सूर्या
BREAKING NEWS
Advertisement
एनटीटीएफ आरडी टाटा सेंटर को मिला सातवीं बार गोल्ड मेडल (फोटो : 21 एनटीटीएफ)
कोलंबो में आयोजित इंटरनेशनल क्वालिटी कन्वेंशन से लौटी संस्थान के छात्रों की टीमवरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर की टीम ने इंटरनेशनल क्वालिटी कन्वेंशन-2014 में एक बार फिर गोल्ड मेडल हासिल किया है. संस्थान ने लगातार सातवीं बार यह मेडल हासिल किया है. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 11 से 13 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement