21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसिन्स में दिखा किशोरावस्था का बदलाव

फोटो हैरी कीलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ प्रेक्षागृह में ओल्ड स्टेप इन न्यू शूज (ओसिन्स) डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रीमियर किया गया. इसका निर्माण ट्रीओ इंटरटेंमेंट के बैनर तले हुआ है. यह फिल्म 25 मिनट की है. डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक और डीएवी एनआइटी के छात्र सौरभ राज ने बताया कि किशोरावस्था जीवन का टर्निंग प्वाइंट है. यहां […]

फोटो हैरी कीलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित एसएनटीआइ प्रेक्षागृह में ओल्ड स्टेप इन न्यू शूज (ओसिन्स) डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रीमियर किया गया. इसका निर्माण ट्रीओ इंटरटेंमेंट के बैनर तले हुआ है. यह फिल्म 25 मिनट की है. डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक और डीएवी एनआइटी के छात्र सौरभ राज ने बताया कि किशोरावस्था जीवन का टर्निंग प्वाइंट है. यहां से हर तरफ रास्ता निकलता है. फिल्म में किशोरावस्था में होने वाले मानसिक बदलाव और इस उम्र में उठाये जाने वाले कदम को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह तीन किशोर अलग-अलग जगहों से आते हैं. फिर दोस्ती होती है. किशोरावस्था में अक्सर किशोरों का झुकाव व रुझान मौज-मस्ती की ओर रहता है. लेकिन, यहां तीन दोस्त मिलकर अपनी समस्या का समाधान को ढूंढ़ते हैं. डॉक्यूमेंट्री फिल्म में लोयोला स्कूल के अंकित प्रियदर्शी, डीएवी एनआइटी के छात्र अक्षित प्रसाद, गोविंद विद्यालय के छात्र शुभम मिश्रा और बिष्टुपुर डीएवी के शिक्षा सिन्हा ने अभिनय किया है. दर्शकों ने उनके अभिनय व कहानी को खूब पसंद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें