*उत्कल सम्मेलनी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र*ओडि़या छात्रों की समस्याओं से अवगत करायासंवाददाताखरसावां : उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला खरसावां जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर जिले के ओडि़या समुदाय के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड में ओडि़या को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिये दो साल से अधिक समय गुजर गये, परंतु ओडि़या भाषियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया. ज्ञापन में सरायकेला के नगरपालिका ओडि़या मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में तब्दील करने की मांग की गयी है. उक्त विद्यालय में 13 कमरे है. पुस्तकालय व प्रयोगशाला की सुविधा उपलब्ध है तथा आठ शिक्षक कार्यरत हैं. 10 किमी के दायरे में ओडि़या माध्यम का एक भी उच्च विद्यालय नहीं है. नगरपालिका ओडि़या मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने की मांग लंबे अरसे से चली आ रही है, परंतु अब तक मांग को पूरा नहीं किया गया है. उन्होंने ओडि़या व संस्कृत भाषा के उत्थान के लिये सरायकेला के नगर पालिका ओडि़या मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करना जरूरी है. साथ ही उच्च विद्यालय (कक्षा नौ व 10) में ओडि़या माध्यम से पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को किताब तक नहीं मिल पा रही है. इससे छात्रों को पठन पाठन के साथ साथ परीक्षा में काफी दिक्कत आ रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
नगरपालिका ओडि़या मध्य विद्यालय को हाई स्कूल बनाने की मांग
*उत्कल सम्मेलनी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र*ओडि़या छात्रों की समस्याओं से अवगत करायासंवाददाताखरसावां : उत्कल सम्मेलनी के सरायकेला खरसावां जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर जिले के ओडि़या समुदाय के लोगों की समस्याओं से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड में ओडि़या को द्वितीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement