रांची: सरकार ने जमशेदपुर के सिटी एसपी कार्तिक एस, रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितू व सरायकेला एसपी मदन मोहन लाल समेत गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा व खूंटी के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है. शनिवार को एसपी रैंक के 22 और एएसपी रैंक के चार अफसरों का तबादला किया गया है.
हालांकि अधिसूचना जारी होने के बाद मूवमेंट ऑर्डर रोक दिया गया है. अधिसूचना के मुताबिक, इनमें 10 जिलों और रांची के ग्रामीण व ट्रैफिक एसपी भी शामिल हैं. 10 जिलों में पदस्थापित एसपी को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गयी है. सात जिलों के एसपी ऐसे हैं, जिनका तबादला सिर्फ सात माह में कर दिया गया है. सरकार ने योगेंद्र साव प्रकरण से जुड़े हजारीबाग के एसपी का तबादला कर दिया है.