10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां होती है शेरों और सांपों में भिडंत

यह रोमांच का चरम था जिसे देख सांसें थम जाएं. टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में शुक्रवार को किंग कोबरा ( सांप ) व शेरों में भिड़ंत हो गई. लगभग 10 मिनट तक सांप ने शेरों को परेशान किए रखा. यह तो अच्छा हुआ कि जंग में शेर भी कूद पड़ा अन्यथा शेरनी की जान जा […]

यह रोमांच का चरम था जिसे देख सांसें थम जाएं. टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क में शुक्रवार को किंग कोबरा ( सांप ) व शेरों में भिड़ंत हो गई. लगभग 10 मिनट तक सांप ने शेरों को परेशान किए रखा. यह तो अच्छा हुआ कि जंग में शेर भी कूद पड़ा अन्यथा शेरनी की जान जा सकती थी. 11वें मिनट में शेरों ने सांप को चीर डाला लेकिन इससे पहले ही कोबरा शेरनी को डंस चुका था और लड़ाई के दौरान उसने शेर के शरीर में भी विष उड़ेल दिया. इससे शेर और शेरनी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज किया जा रहा है.

जू प्रबंधन के मुताबिक पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे बारिश हो रही थी. इसी समय सांप एक मेढक को खाने के लिए शेरों के बाड़े में जा घुसा. बाड़े में चार शेर व एक शेरनी थी. दो वर्ष की शेरनी तुरंत सांप के पास पहुंच गई. उसने पहुंचते ही सांप की गर्दन को दबोच लिया. कोबरा ने भी देर किए बगैर सालिया नामक इस शेरनी की गर्दन में डंक मार दिया.

शेरनी को सांप के साथ लड़ते देख बाड़े का नर शेर [जंबो] भी वहां पहुंच गया. उसने सांप की पूंछ को जबड़े में दबा लिया. अंतत: दोनों शेरों की खींचतान में सांप के दो टुकड़े हो गए और वहीं मर गया. अन्य तीन शेर आसपास खड़े रहे.

यह जानकारी मिलते ही जानवरों की देखभाल करने वाले तारकनाथ, लिमसा व विजय ने डंसे गए दोनों मादा व नर शेर को फीडिंग सेल में लाए जहां चिकित्सक डॉ. मानिक पालित ने जांच के बाद जम्बो व सालिया को एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें