जमशेदपुर : झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने का उन्हें ऑफर मिला है, लेकिन पार्टी में शामिल होने के लिए उन्होंने शर्त रखी है. या तो उन्हें महागंठबंधन का नेता (मुख्यमंत्री के रूप में) स्वीकार किया जाये.
या फिर महागंठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जेपीपी को दस सीटें दी जाये, तभी वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकती है. इस दिशा में आगे की वार्ता के लिए वे गुरुवार को दिल्ली जा रहे हैं. श्री बेसरा बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे.