जमशेदपुर: उलीडीह थानांतर्गत साउथ इंडिया पार्किग के पास लोडेड पिस्तौल खोलने के क्रम में गोली चलने से आजादबस्ती निवासी टेंपो चालक सज्जाद खान के पेट लग गयी. पुलिस सुरक्षा में सज्जाद का इलाज टीएमएच में चल रहा है. फिलहाल उसके पेट में गोली फंसी हुई है.
पुलिस ने सज्जाद के साथी कुंवर सिंह रोड निवासी रुस्तम आलम तथा जवाहरनगर रोड नंबर 13 निवासी अब्बास खान को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ उलीडीह थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने रविवार को सीसीआर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि अब्बास खान का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. हाल में वह पुरुलिया जेल से छुटकर आया था.रुस्तम भी टेंपो चोरी मामले में जेल जा चुका है.
जलने से महिला की मौत
जमशेदपुर. चक्रधरपुर वार्ड नंबर-8 की अंजलि दास की इलाज के दौरान रविवार को टीएमएच में मौत हो गयी. 22 सितंबर को खाना पकाने के दौरान वह जल गयी थी.
डकैती की बना रहे थे योजना
एसएसपी ने बताया कि तीनों बीती रात साउथ इंडिया पार्किग में बैठकर शराब पीने के साथ पार्किग में खड़े ट्रक में लूटपाट की योजना बना रहे थे. इस बीच रुस्तम ने लोडेड पिस्तौल को चेकिंग के लिए खोलने का प्रयास किया, जिस दौरान गोली चल गयी. गोली सज्जाद के पेट में लगी. इसके बाद दोनों सज्जाद को उठाकर अस्पताल ले जाने लगे. इस बीच एमजीएम थान क्षेत्र की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को सज्जाद के दोनों साथी ने पहले गुमराह करने का प्रयास किया, फिर बाद में सच्चई पुलिस को बतायी.