जमशेदपुर: सेल्स टैक्स विभाग द्वारा शुक्रवार को कोल्हान की कंपनियों में की गयी छापामारी में पांच ऐसी कंपनियों का पता चला है, जो सिर्फ कागजों पर चलती हैं, धरातल पर उनका वजूद ही नहीं है.
इन कंपनियों का सेल्स टैक्स, इनकम टैक्स और सेंट्रल एक्साइज व सर्विस टैक्स भी जमा हो रहा है. इनके प्रोपराइटर के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा ने बताया कि मानगो स्थित बजरंग स्टील ट्रेडर्स, एलएस कंस्ट्रक्शन, बीएम आयरन एंड स्टील व अन्य की जांच में पाया गया कि जिस पता पर कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ है, वहां कंपनियां नहीं हैं. उसके प्रोपराइटर का पता नहीं चला लेकिन बड़े पैमाने पर कारोबार होता रहा.
करोड़ों की हेराफेरी
सेल्स टैक्स की छापामारी में स्टॉक में गड़बड़ी और करोड़ों की हेराफेरी की बातें सामने आयी है. जितना स्टॉक दिखाया गया है, उससे कहीं ज्यादा पाया गया जबकि कई स्थानों पर जो स्टॉक दिखाया गया, उससे ज्यादा की बिक्री कर दी गयी है. सभी रिकॉर्ड विभाग को हाथ लगा है.
पांडेय ब्रदर्स की तलाश
सेल्स टैक्स विभाग को सतीश पांडेय और नितेश पांडेय की तलाश है. अधिकांश फरजी कंपनियां इन लोगों के नाम पर ही संचालित हो रही हैं.
केडिया के घर पर करोड़ों का कारोबार
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि सेल्स टैक्स की तफ्तीश में बातें सामने आयी है कि जुगसलाई स्थित मनीष केडिया की कंपनी शिव मेटालिक्स का करोड़ों का कारोबार दिखाया गया है. जांच चल रही है.
बिजली चोरी कर रहा इंडक्शन फर्नेस
जांच में पाया गया कि कई जगह बिजली चोरी कर इंडक्शन फर्नेस को संचालित किया जा रहा है. प्रोडक्शन कम दिखाया जा रहा है. बिजली चोरी से संबंधित कुछ कंपनियों में दस्तावेज और हर्जाना भरने की जानकारी मिली है. इन फर्नेस की जांच चल रही है.