जमशेदपुर: मानगो थानांतर्गत डिमना रोड के पास साइकिल से सड़क पार कर रहे राजीव कुमार शर्मा (15) की गैस टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गयी. राजीव साकची स्थित एडीएल सोसाइटी के कक्षा 10 का छात्र था. वह शनिवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद अपने मित्र से मिलने जा रहा था.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने टैंकर में जमकर तोड़फोड़ की. इसके कारण सड़क जाम हो गया. टैंकर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची उलीडीह और मानगो पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया.
बताया जाता है कि घटना के बाद लोग राजीव को एमजीएम अस्पताल लेकर आये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राजीव के मौत की खबर फोन कर उसके परिवार को दी गयी. इसके बाद परिवार के सभी लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने राजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजीव सोनारी स्थित काली मंदिर के न्यू लाइन का निवासी था. घटना की खबर मिलने के बाद उसे परिवार का बुरा हाल है. उसके पिता की स्थिति भी काफी खराब हो गयी है.