14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा. दंडाधिकारियों की संख्या में कमी 200 पुलिसकर्मी संभालेंगे ट्रैफिक

जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी है. इस वर्ष दुर्गा पूजा में दो सौ से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे, जिनके द्वारा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया जायेगा. शहर में सामान्य दिनों में ट्रैफिक पुलिस की क्षमता लगभग 102 है. जिन मार्गो एवं […]

जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी है. इस वर्ष दुर्गा पूजा में दो सौ से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे, जिनके द्वारा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया जायेगा.

शहर में सामान्य दिनों में ट्रैफिक पुलिस की क्षमता लगभग 102 है. जिन मार्गो एवं चौराहों में ज्यादा भीड़ और ट्रैफिक जाम होता है, वहां उन्हें तैनात किया जायेगा.

ढाई हजार जवान रहेंगे सुरक्षा में तैनात

दुर्गापूजा में सुरक्षा व्यवस्था में ढाई हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. एसएसपी कार्यालय द्वारा इसकी सूची तैयार कर ली गयी है और संयुक्त आदेश के साथ इसे जारी किया जायेगा. गत वर्ष जिले में 283 हवलदार, 998 सशस्त्र पुलिसकर्मी, 975 लाठीधारी पुलिसकर्मी, 134 महिला पुलिसकर्मी और 473 पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया था. साथ ही शहर को पांच जोन में बांट कर पांच प्रमुख प्वाइंट में क्यूआरटी फोर्स को तैनात की गयी थी.

250 दंडाधिकारी होंगे तैनात

जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए पूरे जिले में ढाई सौ दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. यह प्रतिनियुक्ति विभिन्न स्थानों के साथ-साथ जिला नियंत्रण कक्ष एवं घाटशिला नियंत्रण कक्ष में की जायेगी. प्रतिनियुक्ति के लिए दंडाधिकारियों की सूची तैयार कर ली गयी है और एक-दो दिनों में जारी कर दी जायेगी. गत वर्ष दुर्गा पूजा में जिले में 268 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इस वर्ष संख्या में कुछ कमी की गयी है.

दुर्गापूजा के लिए ट्रैफिक रूट चार्ट जारी कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस की वर्तमान क्षमता सौ के आसपास है. दुर्गा पूजा में सौ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ायी जा रही है.

जगदीश प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी जमशेदपुर

बाटा चौक से फाटक होकर गुजरेगा विसजर्न जुलूस
एसडीओ प्रेम रंजन सिंह ने जुगसलाई थाना में परसुडीह, बागबेड़ा, सुंदरनगर व जुगसलाई पूजा कमेटी के पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक में रेलवे विभाग द्वारा बैरियर नहीं हटाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिस पूजा कमेटी की मां दुर्गा की प्रतिमा ऊंची है, वह विसजर्न जुलूस को घोड़ा चौक से सीधे बाटा चौक, जुगसलाई रेलवे फाटक होते हुए खरकई नदी तक जायेगी. बैठक में डीएसपी बीएन सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी बंका, सेंट्रल दुर्गापूजा कमेटी के रामबाबू सिंह, परमात्मा मिश्र, नार्थ जोन के अध्यक्ष अंबिका बनर्जी,एसडीओ बिजली विभाग, नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव, जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरि, बागबेड़ा, परसुडीह थाना प्रभारी समेत 100 से अधिक पंडाल के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें