जमशेदपुर: शुक्रवार को टाटानगर रेलवे अस्पताल में हृदय गति रूकने से सेवानिवृत रेलकर्मी सह परसुडीह निवासी गोपाल दास की मृत्यु हो गयी.
वे 60 वर्ष के थे और रेलवे से दो माह पूर्व सेनानिवृत हुए थे. घटना के बाद मेंस यूनियन और परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने और कोताही बरतने को लेकर हंगामा किया. परिजन ने कहा कि हार्ट अटैक के बावजूद विशेष इलाज के बजाय डॉक्टर जनरल सिलाइन चढ़ा रहे थे.
इसीजी तक नहीं किया. दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के लंबे समय से दवा नहीं खाने और तबीयत अधिक खराब होने पर अस्पताल में भरती होने की बात कही है. वहीं मेंस यूनियन और परिजन के हंगामा के बाद दपू रेलवे चीफ मेडिकल डायरेक्ट (सीएमडी) अरविंद रे से बात और अस्पताल में इमरजेंसी में आने वाले रेलकर्मी, सेवानिवृत्त रेलकर्मी व परिजन का विशेष केयर लेने व रेल अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मेंस कांग्रेस के टाटा ब्रांच के डी गणोश, अनंत प्रसाद, एके सिंह समेत काफी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे. वहीं रेलकर्मी नरेंद्र कुमार की वयोवृद्ध मां का निधन हो गया. जिसमें मेंस यूनियन के नेता व कार्यकर्ता उनके घर पहुंचकर शोक सांत्वना जताया. परिवार को ढ़ाढंस बंधाया.