जमशेदपुर : दो दिन तक बादल छाये रहने और बारिश के बाद एक बार फिर मौसम साफ हो गया है. इसके साथ ही कड़ी धूप और उमस ने परेशान करना शुरू कर दिया है. धूप के कारण तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम दिशा की ओर से चलनेवाली हवा के कारण मौसम में बदलाव आया है.
अगले दो दिन तक यही स्थिति बनी रहने और तापमान में आंशिक वृद्धि होने की संभावना है. दो दिन बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही झमाझम बारिश हो सकती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 04.0 और न्यूनतम तापमान 01.0 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 35.0 और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
इधर, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दारीसाई (घाटशिला) के सह निदेशक झिबरा टोप्पो व तकनीकी पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिले में 25 सितंबर, गुरुवार से फिर बारिश होने की संभावना है. 27 सितंबर तक रह-रह कर बारिश हो सकती है.
सरायकेला में भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी, वहीं पश्चिमी सिंहभूम में बुधवार को भी 5.0 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में आंशिक गिरावट आ सकती है. तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.