जमशेदपुर: मानगो की ढ़ाई लाख से अधिक आबादी को अगले चार माह तक बिजली की समस्या से जूझना पड़ेगा. यह खुलासा पथ निर्माण विभाग और बिजली कार्यालय में पड़ी रिपोर्ट से हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार मानगो पारडीह और ओल्ड पुरुलिया रोड के किनारे से पुराने बिजली के खंभे हटाने, नये पोल स्थापित करने, नये पोल पर बिजली के तार खींचने, ट्रांसफॉर्मर शिफ्टिंग का काम किया जाना है. इसके लिए पिछले एक माह से सोमवार से शनिवार तक सुबह दस बजे से पांच बजे तक 6-7 घंटे बिजली कटने के सिलसिला चल रहा है. अब बचे हुए काम को पूरा करने के लिए साढ़े तीन से चार माह और लगने की आशंका है.
विधायक व डीसी कर रहे हैं मॉनीटरिंग. मानगो सड़क चौड़ीकरण और उससे जुड़े बिजली कार्यो की मॉनीटरिंग कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता और डीसी अमिताभ कौशल स्वयं कर रहे हैं. बिजली विभाग के अधिकारी व पथ निर्माण विभाग के अधिकारी से डेली कार्य की रिपोर्ट ले रहे हैं.