जमशेदपुर: 12वीं की परीक्षा के बाद एडमिशन की दौड़ शुरू हो गयी है. शहर में सामान्य कोर्स के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स के प्रति भी विद्यार्थियों का रुझान है. शहर के कई कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स के जरिये पढ़ाई और साथ में प्लेसमेंट भी करवाया जा रहा है. इस दिशा में पोखारी स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ( एनएसआइबीएम ) में बीबीए, बीसीए और एमबीए करवाये जा रहे हैं.
एआइसीटीइ से एप्रूव तीनों ही पाठय़क्रम अब तक रेगुलर होते रहे हैं. लेकिन संस्थान द्वारा वर्किग एक्जीक्यूटिव के लिए भी इस साल से कोर्स की शुरुआत की जा रही है. शाम में और सप्ताह में तीन दिन पढ़ाई करवायी जायेगी. संस्थान द्वारा खास तौर पर मुफ्त में रिटेल मैनेजमेंट में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जा रहा है.
डीन नागेंद्र सिंह ने कहा कि गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दी जा रही है ताकि वे भी पढ़ाई कर नौकरी हासिल कर सकें. प्लेसमेंट के लिए अलग से एक सेल का गठन किया गया है, जो देश के सभी बड़ी कंपनियों के जरिये संस्थान के विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान ही कैंपस प्लेसमेंट के जरिये नौकरी देती है. कोर्स फीस जमा करने के लिए एमबीए में चार किस्त जबकि बीबीए और बीसीए में तीन साल तक का समय दिया गया है.