जमशेदपुर: शहर में फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सचिव अभय सिंह के नेतृत्व में डीसी-एसएसपी ऑफिस का शनिवार को महाघेराव किया जायेगा. सभी कार्यकर्ताओं को सुबह 10 बजे साकची जैन भवन पहुंचने को कहा गया है.
जैन भवन से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता डीसी-एसएसपी ऑफिस पहुंचेंगे और घेराव में शामिल होंगे. श्री सिंह का दावा है कि महाघेराव में दस हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. जब तक राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं होगी, तब तक झाविमो का संघर्ष जारी रहेगा. इधर, झाविमो के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भी महाघेराव की तैयारी की है. शनिवार को जिला मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
शांतिपूर्ण तरीके से होगा महाघेराव: अभय सिंह
अभय सिंह ने कहा कि महाघेराव शांतिपूर्ण तरीके से होगा और जवाब मांगा जायेगा कि सरकार फ्लाई ओवर निर्माण के लिए क्या रही है तथा जिला प्रशासन की क्या मंशा है. इसके बाद अगर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए पहल नहीं की गयी तो शहर बंद या चक्का जाम का आह्वान किया जायेगा.