जमशेदपुर: बिहार के छपरा जिला स्थित दुआरी की जमीन और संपत्ति बंटवारा के लिए सरफिरे बेटे सतीश साव ने माता, पिता व तीन भाइयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना सिदगोड़ा थानांतर्गत शांतिनगर में बुधवार की रात करीब तीन बजे की है. घटना के बाद घायल पिता और एक भाई टीएमएच अस्पताल में गंभीर अवस्था में भरती हैं.
वहीं मां और अन्य दो भाई का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. जबकि घटना के बाद आरोपी सतीश फरार हो गया है. पुलिस उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के संबंध में घायल परिजनों ने बताया कि सतीश 10 महीने से कोई काम नहीं कर रहा था. बुधवार की देर रात वह शराब के नशे में घर आया. यहां अचानक उसने अपने पिता परमेश्वर साव के पेट पर भुजाली से हमला कर दिया. उसके बाद भाई बबलू पर भी भुजाली से हमला कर दिया. वहीं बबलू के शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग के हवाले कर दिया और उसे कमरे में बंद कर दिया. बबलू के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंची मां ललीता देवी और दो अन्य भाइयों इंदर व संतोष पर भी भुजाली से हमला कर दिया. इसके बाद मां को भी जलाने का प्रयास किया. हल्ला और चीख की आवाज के कारण आसपास के लोग जुट गये. लोगों को देखते ही सतीश मौके से फरार हो गया. घटना के बाद लोग सभी घायल को एमजीएम अस्पताल लेकर गये और घटना की जानकारी सिदगोड़ा पुलिस को दी. पिता और बबलू की स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों को टाटा मेन अस्पताल भेज दिया गया.
गांव की संपत्ति बंटवारा के लिए दिया घटना को अंजाम
परिवार के लोगों ने बताया कि सतीश अपने गांव (दुआरी, छपरा जिला) की संपत्ति का बंटवारा के लिए अकसर झगड़ा करता था. उसके पिता परमेश्वर साव फिलहाल बंटवारा नहीं चाहते थे. वह नशा के लिए घर से पैसा मांगता था, लेकिन उसे पैसा नहीं दिया जाता था. सतीश पहले टेलर चलाता था. वहीं उसके पिता मालवाहक टेंपो चलाते हैं.