10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीसी नियमों को सरल बनाना होगा

जमशेदपुरः डायरेक्ट टैक्स कोड (डीटीसी) के नियम इतने आसान नहीं, जिसे आम लोग भी आसानी से समझ सकें. अत: इसे लागू करने से पूर्व इसके नियमों को सरल बनाना होगा. तभी आम लोग भी आसानी से कर की अदायगी कर सकेंगे. इस तरह देश में करदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी. यह बात रविवार से करीम […]

जमशेदपुरः डायरेक्ट टैक्स कोड (डीटीसी) के नियम इतने आसान नहीं, जिसे आम लोग भी आसानी से समझ सकें. अत: इसे लागू करने से पूर्व इसके नियमों को सरल बनाना होगा.

तभी आम लोग भी आसानी से कर की अदायगी कर सकेंगे. इस तरह देश में करदाताओं की संख्या भी बढ़ेगी. यह बात रविवार से करीम सिटी कॉलेज में आरंभ दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के उदघाटन सत्र में वक्ताओं ने कही. करारोपण की चुनौतियां एवं डायरेक्ट टैक्स कोड इन इंडिया विषयक इस सेमिनार का आयोजन कॉलेज के कॉमर्स विभाग ने यूजीसी के सौजन्य से किया है.
आरंभ में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने स्वागत भाषण किया. संयोजक डॉ एमएम नजरी ने सेमिनार के विषय पर प्रकाश डाला, जबकि चैंबर के अध्यक्ष आरके अग्रवाल ने भी इस पर विचार रखे. संचालन डॉ जी विजय लक्ष्मी एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ मुश्ताक अहमद ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रो एसएम अमीरूद्दीन, प्रो मो बदरूद्दीन, डॉ आफताब आलम अंसारी, डॉ एसके अनवर अली, डॉ मोहम्मद रियाज, डॉ नेहा तिवारी, डॉ अहमद बदर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें