जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में भी बीबीए और बीसीए की डिग्री मिलेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय में बीबीए, बीसीए विभाग का गठन किया जायेगा. वर्तमान में विश्वविद्यालय से बीबीए व बीसीए के बजाय समकक्ष डिग्री दिये जाने को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद इन विभागों के गठन पर विचार किया गया है.
गत 27 जुलाई को प्रकाशित भारत सरकार के गजट में संबंधित प्रावधान किया गया है. इसके मुताबिक विश्वविद्यालय भी बीबीए, बीसीए की डिग्री प्रदान करने में सक्षम होगा. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इन विभागों के गठन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
बोर्ड ऑफ स्टडीज का गठन व अन्य प्रक्रिया. अधिकारियों ने बताया कि इन विभागों की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कई प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पहले बीबीए और बीसीए का सिलेबस तैयार करने के साथ ही बोर्ड स्टडीज का गठन किया जायेगा. उसके बाद क्रमश: एकेडमिक काउंसिल व सिंडिकेट की स्वीकृति मिलने के बाद उसे राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. राज्य सरकार की अनुमति के बाद ये विभाग अस्तित्व में आयेंगे.
‘‘भारत सरकार के गजट में प्रकाशित संबंधित प्रावधान के आलोक में विश्वविद्यालय में बीबीए, बीसीए विभाग के गठन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है. इस पर विश्वविद्यालय का रुख सकारात्मक है. जल्द ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डॉ आरपीपी सिंह, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय