28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति: 21 को जारी होगी फाइनल मेरिट लिस्ट

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में 21 अगस्त को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी. इसमें शिक्षक नियुक्ति की अंतिम सूची को एप्रुवल के साथ अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा सकता है. स्क्रूटनी कमेटी आवेदनों की जांच कर रही है. 21 को होने वाली बैठक में सूची प्रस्तुत की जायेगी. शिक्षक […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में 21 अगस्त को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी. इसमें शिक्षक नियुक्ति की अंतिम सूची को एप्रुवल के साथ अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा सकता है. स्क्रूटनी कमेटी आवेदनों की जांच कर रही है.

21 को होने वाली बैठक में सूची प्रस्तुत की जायेगी. शिक्षक नियुक्ति को लेकर 31 जुलाई तक प्राप्त आपत्तियों की जांच के बाद 8 अगस्त को हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में सभी बिंदुओं पर अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सभी मामलों की जांच स्क्रूटनी कमेटी से कराने का निर्णय लिया गया था और पारा शिक्षक के 345 एवं गैर पारा शिक्षक के 917 मामलों को कमेटी के पास भेज दिया गया.

पारा शिक्षक के 345 मामले

7 आवेदकों ने जेटीइटी परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र निर्धारित अवधि तक जमा नहीं किया

13 आवेदकों ने द्विवर्षीय प्रशिक्षण डिप्लोमा योग्यता प्रमाण पत्र निर्धारित अवधि तक जमा नहीं किया

86 आवेदक पूर्वी सिंहभूम जिला हेतु निर्धारित क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा में उत्तीर्ण नहीं हैं

28 आवेदन पत्र दो प्रतियों में हैं

01 आवेदक डीपीइ योग्यताधारक नहीं हैं

2 आवेदक सीपीटी(एक वर्षीय प्रशिक्षण जो प्रथम सावधि है) में उत्तीर्ण हैं

1 आवेदक बीएड अर्थात प्रशिक्षण में डिग्री की योग्यता रखते हैं

1 आवेदक सीटीइटी योग्यताधारक हैं

2 आवेदकों की सेवा पारा शिक्षक पद पर दो वर्ष से कम की है

5 आवेदक वर्तमान में पारा शिक्षक पद में कार्यरत नहीं हैं

93 आवेदकों द्वारा बीडीओ/सीओ स्तर से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र जमा किया गया है

84 आवेदकों द्वारा बीडीओ/ सीओ स्तर से निर्गत जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया

13 एसटी/ एससी/ एमबीसी/बीसी हैंडीकैप्ड श्रेणी के वैसे आवेदक हैं जो स्नातक नहीं हैं और इंटर परीक्षा में 45 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किये हैं

3 अनारक्षित श्रेणी के ऐसे अभ्यर्थी हैं जो स्नातक नहीं हैं. साथ इंटर में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त है.

गैर पारा शिक्षक : 917 मामले

248 आवेदकों द्वारा जेटीइटी परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र निर्देश के बावजूद निर्धारित अवधि तक जमा नहीं किया

224 आवेदकों द्वारा द्विवर्षीय प्रशिक्षण डिप्लोमा योग्यता प्रमाण पत्र निर्देश के बावजूद जमा नहीं किया

42 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनकी आयु नियमावली के अनुकूल नहीं है

64 आवेदक पूर्वी सिंहभूम जिला हेतु निर्धारित क्षेत्रीय/जनजातीय भाषा में उत्तीर्ण नहीं हैं

19 आवेदक बीएड अर्थात प्रशिक्षण में डिग्री की योग्यता रखते हैं

119 आवेदन ऐसे हैं जिनकी सेवा में टूट है

13 आवेदक सीटीइटी योग्यताधारक हैं

44 आवेदन दो प्रतियों में हैं

68 आवेदन ऐसे हैं जिनका आवासीय प्रमाण पत्र झारखंड का नहीं है, लेकिन आरक्षण कोटि में नियुक्ति के लिए आवेदन दिये हैं

28 अनारक्षित अभ्यर्थियों के ऐसे आवेदन प्राप्त हुए हैं जो जेटीइटी परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किये हैं

20 एसटी/एससी/एमबीसी/बीसी हैंडीकैप्ड श्रेणी के आवेदक हैं जो स्नातक नहीं हैं और इंटर में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त है

28 अनारक्षित श्रेणी के ऐसे अभ्यर्थी हैं जो स्नातक नहीं हैं तथा इंटर में 50 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें