जमशेदपुर: कदमा थानांतर्गत निर्मल कॉलोनी शास्त्रीनगर, ब्लॉक नंबर तीन निवासी 14 वर्षीय अजय रजक को पड़ोसी विजय पांडेय व उसके परिजनों ने पीट कर जख्मी कर दिया. वहीं अजय को जान से मार कर नदी में फेंक देने की धमकी दी. इस संबंध में अजय के पिता ने कदमा थाना में विजय पांडेय व उनके परिवार के खिलाफ लिखित शिकायत की है. घटना बुधवार शाम चार बजे की है.
अजय ने बताया कि वह बुधवार को अपने दोस्त राजा के साथ भाटिया पार्क में टहल रहा था. उसी दौरान विजय पांडेय किसी लड़की के साथ पार्क में था. थोड़ी देर बाद विजय को उस लड़की के भाई ने पार्क में पीट दिया. विजय ने अनुमान लगाया कि अजय ने ही लड़की के भाई को सूचना दी है. इसके बाद घटना को अंजाम दिया. धमकी मिलने के बाद अजय बुधवार की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रहा. सूचना मिलने के बाद कदमा पुलिस पहुंची.
वहीं इस संबंध में विजय पांडेय के दादाजी दयाशंकर पांडेय ने कहा कि बच्चों के बीच पुरानी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. अजय के गायब होने वाली बात गलत है. काट कर नदी में फेंकने की बात भी गलत है. इतना सही है कि अजय रजक, राजा और कुछ अन्य लड़कों के साथ मेरे पोते विजय की लड़ाई हुई थी.