जमशेदपुर: सोनारी एयरपोर्ट से अब 24 घंटे मेडिकल चार्टर विमान उड़ सकेगा. फ्लाइवे एयरस्काइ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से यह सेवा दी जा रही है, जिसके तहत लोग डोनियर विमान से मेडिकल की सुविधा ले रहे हैं.
अपोलो अस्पताल के दो चिकित्सकों से लैस इस विमान में सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. कोई भी व्यक्ति इस चार्टर विमान सेवा का लाभ उठा सकता है. अब तक यह सेवा दिन में ही उपलब्ध थी, लेकिन विशेष आग्रह पर यह सेवा रात में भी शुरू कर दी गयी है ताकि आपात स्थिति में इसका लाभ मिल सके.