21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा-घेराव, आज से खुल जायेंगी दुकानें

जमशेदपुरः सेल्स टैक्स विभाग के नये कानून का विरोध कर रहे शहर के व्यापारियों ने शुक्रवार को विभाग के संयुक्त आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने वहां हंगामा कर उक्त कानून को वापस लिये जाने की मांग की. इससे पूर्व सभी व्यापारी रेड क्रॉस भवन, साकची के पास जमा हुए. वहां से जुलूस की […]

जमशेदपुरः सेल्स टैक्स विभाग के नये कानून का विरोध कर रहे शहर के व्यापारियों ने शुक्रवार को विभाग के संयुक्त आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने वहां हंगामा कर उक्त कानून को वापस लिये जाने की मांग की.

इससे पूर्व सभी व्यापारी रेड क्रॉस भवन, साकची के पास जमा हुए. वहां से जुलूस की शक्ल में संयुक्त आयुक्त कार्यालय पहुंचे. व्यापारियों के आंदोलन को देखते हुए संयुक्त आयुक्त दफ्तर पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. घेराव में सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, श्रवण काबरा, दीपक भालोटिया, सत्यनारायण अग्रवाल, जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, हरविंदर सिंह मंटू आदि शामिल हुए.
एकजुटता का परिचय दिया
शनिवार से शहर में दुकानें खुल जायेंगी. शुक्रवार तक मनिहारी, जर्दा व एफएमसीजी उत्पादों के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. यह जानकारी देते हुए जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि बंद के दौरान व्यापारियों ने एकजुटता का परिचय दिया.
नहीं थे संयुक्त आयुक्त
सेल्स टैक्स विभाग के संयुक्त आयुक्त रंजन सिन्हा कार्यालय में मौजूद नहीं थे. विभागीय अधिकारियों ने उनके चाईबासा जाने की जानकारी दी. श्री सिन्हा की अनुपस्थिति में उपायुक्त अजय सिन्हा, मनोरंजन मंडल, सीएल शर्मा आदि अधिकारियों ने व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल से बात की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने कहा कि यह मामला राज्य सरकार से संबंधित है. लिहाजा, इसे सरकार के पास भेजा जायेगा. इस मुद्दे पर राज्य सरकार के स्तर पर ही फैसला लिया जा सकता है.

आज राज्यपाल के सलाहकार से मिलेंगे
व्यापारियों का दल शनिवार को रांची में राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार, सेल्स टैक्स सचिव सह आयुक्त मस्तराम मीणा, मुख्य सचिव से मिलेगा. व्यापारी उनके समक्ष जे वैट 200 के सरलीकरण समेत अन्य मांगें रखेंगे. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत तमाम व्यापारिक संगठनों ने कहा है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो झारखंड बंद का आह्वान कर कारोबार ठप किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें