14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी : एसी ब्लॉक कल होगा संगत को समर्पित

जमशेदपुरः सोनारी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा तीन लाख की लागत से निर्मित एसी ब्लॉक रविवार (नौ जून) को संगत को समर्पित किया जायेगा. इस ब्लॉक में झूमर फैन के अलावा रंग- बिरंगी लाइट लगी हुई है. गुरुद्वारा के प्रधान गुरदयाल सिंह, सुखासन सेवक जत्था के प्रधान अमनदीप सिंह व स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुरजीत कौर […]

जमशेदपुरः सोनारी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा तीन लाख की लागत से निर्मित एसी ब्लॉक रविवार (नौ जून) को संगत को समर्पित किया जायेगा. इस ब्लॉक में झूमर फैन के अलावा रंग- बिरंगी लाइट लगी हुई है.

गुरुद्वारा के प्रधान गुरदयाल सिंह, सुखासन सेवक जत्था के प्रधान अमनदीप सिंह व स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुरजीत कौर ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नौ जून की शाम को गुरुद्वारा परिसर के अंदर 1.50 लाख की लागत से बने फाउनटेन (झरना) भी संगत को समर्पित होगा. फाउनटेन की ऊंचाई 40 फीट तक होगी. इसका उद्घाटन टीएमएच के चिकित्सक डॉ हरप्रीत सिंह करेंगे. इसी दिन सुबह स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं सुखमनी साहिब का पाठ करेंगी. उरपंत सुखासन सेवक जत्था समेत बिलासपुर से आये भाई गुरदास सिंह तथा अमृतसर से आये कीर्तनी जत्था भूपेंद्र सिंह द्वारा कीर्तन गायन किया जायेगा.
कीर्तन दरबार सुबह 10 से दो पहर एक बजे तक चलेगा. उसके बाद गुरु का लंगर वितरित होगा. संवाददाता सम्मेलन में गुरुद्वारा कमेटी के राजेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की कुलवंत कौर, चेयरमैन सुरजीत कौर, जसबीर कौर तथा सुखासन सेवक जत्था के तेजपाल सिंह, राजबीर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें