मौलाना कलीमुद्दीन की आज होगी कोर्ट में पेशी, पुलिस की पूछताछ में संगठन से जुड़े कई लोगों के नामों का किया खुलासा

जमशेदपुर/रांची : आतंकी गतिविधि में शामिल मौलाना कलीमुद्दीन ने संगठन से जुड़े कई लोगों के नाम बताये हैं. पूछताछ के बाद एटीएम की टीम धातकीडीह ए ब्लाॅक निवासी बिलाल ताविस, कपाली निवासी मो. शाकिब, कलीमुद्दीन का पड़ोसी मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 निवासी हुजैफा, मानगो जाकिर नगर रोड नंबर 14 निवासी मो. असद, धातकीडीह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2019 1:08 AM

जमशेदपुर/रांची : आतंकी गतिविधि में शामिल मौलाना कलीमुद्दीन ने संगठन से जुड़े कई लोगों के नाम बताये हैं. पूछताछ के बाद एटीएम की टीम धातकीडीह ए ब्लाॅक निवासी बिलाल ताविस, कपाली निवासी मो. शाकिब, कलीमुद्दीन का पड़ोसी मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 12 निवासी हुजैफा, मानगो जाकिर नगर रोड नंबर 14 निवासी मो. असद, धातकीडीह के मो. आदिल, कपाली ताजनगर के अरशद, मानगो आजाद बस्ती के शाकिब उर्फ शोएब शाकिब उर्फ गजाली की तलाश में जुट गयी है.

इसके अलावा रांची चान्हो के कारी तैयब, उमर उर्फ तहमीद आलम, मो. सरफराज आलम, हमजा उर्फ मो. रिजवान, अबदुल्ला उर्फ मुदवीर, मौलाना महमूद ओसामा इमाम की तलाश हो रही है. एटीएस ने इन सभी के खिलाफ कोर्ट में कलीमुद्दीन के साथी के रूप में चार्जशीट दाखिल किया था. एटीएस ने इस सभी के बारे में पूछताछ की है.
इसके अलावा यूपी आजमगढ़ के आसिम उर्फ खालिद, मो.आसिफ उर्फ अब्दुल रसीद, जफर मसूद उर्फ गु्ड्डू, गुजरात के मुस्तफा गौरी, मुस्तफा लौलाल, बेंगलुरू के ताजिर पासा उर्फ शहरी भाई, यूसुफ उर्फ शाहिद फजल उर्फ सलमान,अंजर शाह, डॉ. साबिर के संबंध में भी पूछताछ की है. कलीमुद्दीन से एनआइए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के अलावा झारखंड की सीआइडी और स्पेशल ब्रांच की टीम भी पूछताछ करेगी.
आज होगी अब्दुल सामी की पेशी
तिहाड़ जेल में बंद अब्दुल सामी को बुधवार को एडीजे शेषनाथ सिंह की कोर्ट में पेश किया जायेगा. अब्दुल के मामले में पैरवी कर रहे अधिवक्ता दिलीप महतो ने बताया कि एडीजे-9 की कोर्ट में उसकी पेशी होनी है. संभवत: वीडियो कॉफ्रेंसिग के जरिये पेशी करायी जायेगी.
कपाली के शाकिब, धातकीडीह के बिलाल, मानगो के असद की तलाश में जुटी एटीएस की टीम
चान्हो के उमर, हमजा, कारी तैयब, मौलाना महमूद, गुजरात के मुस्तफा लौलाल की भी हो रही तलाश

Next Article

Exit mobile version