शिक्षा विभाग- बिना मान्यता नहीं चलेंगे स्कूल निजी स्कूल-और समय दें, नहीं तो जाएंगे कोर्ट

जिले के 505 निजी स्कूलों की मान्यता के लिए 15 सितंबर तक की समय सीमा तय जमशेदपुर :आरटीई के तहत यू डायस प्राप्त निजी स्कूलों को जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति से नये सिरे से मान्यता लेनी होगी. इसे लेकर शनिवार को बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कार्यशाला हुई. इसमें 400 स्कूलों के 540 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2019 3:10 AM

जिले के 505 निजी स्कूलों की मान्यता के लिए 15 सितंबर तक की समय सीमा तय

जमशेदपुर :आरटीई के तहत यू डायस प्राप्त निजी स्कूलों को जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति से नये सिरे से मान्यता लेनी होगी. इसे लेकर शनिवार को बिष्टुपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कार्यशाला हुई. इसमें 400 स्कूलों के 540 प्रतिनिधि शामिल हुए.
यहां जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार भी मौजूद रहे. डीसी को भी शामिल होना था, पर वे नहीं पहुंचे. शिक्षा विभाग ने बताया कि यू-डायस प्राप्त 505 निजी स्कूलों की मान्यता के आवेदन के लिए 15 सितंबर तक की समय सीमा तय है. यह अंतिम अवसर है. बगैर मान्यता स्कूल संचालन की अनुमति नहीं मिलेगी. इस पर निजी स्कूलों ने कहा-शिक्षा विभाग और समय दे, अन्यथा कोर्ट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version