जमशेदपुर : रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम यूनियन को अस्थिर करने में लगी हुई है. काम करने से रोक रही है. यह आरोप सत्ता पक्ष के पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों ने लगाया है. यूनियन के कांफ्रेंस हॉल में दो साल पूरे होने पर पदाधिकारियों और कमेटी मेंबरों ने एक मीटिंग की. इस मीटिंग में सभी ने कहा कि चूंकि हाल ही में कमेटी मेंबर संजय सिंह का निधन हुआ है, इस कारण दो साल पूरे होने पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहे हैं.
मीटिंग में डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने दिवंगत संजय सिंह को याद किया और उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि रघुनाथ पांडेय और उनके समर्थकों द्वारा पिछले एक साल से यूनियन को काम नहीं करने देने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है. ग्रेड रिवीजन को रोक कर यूनियन को चुनाव में धकेलने की कोशिश की जा रही है, जो ठीक नहीं है.
इन लोगों ने कहा कि एक साल पूरे होने पर आमसभा की गयी थी, लेकिन इस बार शोक का माहौल होने के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा है. इस मीटिंग में सहायक सचिव सतीश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सीताराम कुमार, संतोष पांडेय, अमरनाथ ठाकुर, केकेएल दास, आरएन मिश्र, आरएस चौहान, आरसी झा, नितेश राज, सतीश कुमार, छोटेलाल, मनोज कुमार, एके लकड़ा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.