जमशेदपुर, सिंहभूम, गिरिडीह व धनबाद में सुबह सात बजे से वोट

जमशेदपुर : राज्य में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट पर रविवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा. कुल 66,85,401 (35,05,565 पुरुष, 31,79,720 महिला और 116 थर्ड जेंडर) सभी चार लोकसभा क्षेत्रों के 67 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 12, 2019 1:59 AM

जमशेदपुर : राज्य में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट पर रविवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम चार बजे तक चलेगा. कुल 66,85,401 (35,05,565 पुरुष, 31,79,720 महिला और 116 थर्ड जेंडर) सभी चार लोकसभा क्षेत्रों के 67 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. चार सीटों पर कुल 8,300 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों में 1,762 अति संवेदनशील, 3,908 संवेदनशील और 452 सामान्य हैं. सुरक्षा के लिहाज से चाईबासा में 93,जमशेदपुर में तीन, सरायकेला खरसावां में एक बूथ को बदल दिया गया है.

एयर एबुंलेस की भी व्यवस्था : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों कोलगाया गया है. इनमें सीआरपीएफ, आइटीबीपी व अर्द्धसैनिक बल की 177 कंपनियां तथा राज्य की 52 कंपनियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. 20,375 जिला पुलिस बल व 5972 पुलिस अधिकारी चुनाव कार्य में लगाये गये हैं. बूथों की निगरानी के लिए तीन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गयी है.
एक एयर एंबुलेंस एरोमैक रेस्क्यू सर्विस के तहत तैनात रहेगा. उन्होंने बताया कि मतदान कराने के लिए कुल 36,464 मतदानकर्मियों को लगाया गया है. 672 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग होगी. इस चरण मेंं 8300 इवीएम,12724 बैलेट यूनिट और 8300 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
1673 इवीएम, 2558 बैलेट यूनिट और 2502 वीवीपैट रिजर्व रखा गया है. इवीएम के लिए कुल 1025 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रैकिंग होगी. मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियों शनिवार की रात तक कलस्टरों में पहुंच गयी है.

Next Article

Exit mobile version