चंपई 10वीं तो विद्युत 12वीं पास हैं, कई उच्च डिग्री वाले भी

जमशेदपुर : 23 प्रत्याशियों में आठवीं से पीजी-एलएलएम तक के योग्यताधारी सांसद-विधायक बनने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है. बस माैलिक ज्ञान आैर जनता के बीच में सक्रियता ही इसका मापदंड है. राजनीतिक दल वैसे प्रत्याशी पर दांव लगाते हैं, जाे पढ़ा लिखा हाे, पैसेवाला हाे या फिर उसका अपना एक खास वाेट बैंक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 29, 2019 8:02 AM

जमशेदपुर : 23 प्रत्याशियों में आठवीं से पीजी-एलएलएम तक के योग्यताधारी सांसद-विधायक बनने के लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है. बस माैलिक ज्ञान आैर जनता के बीच में सक्रियता ही इसका मापदंड है. राजनीतिक दल वैसे प्रत्याशी पर दांव लगाते हैं, जाे पढ़ा लिखा हाे, पैसेवाला हाे या फिर उसका अपना एक खास वाेट बैंक हाे.

ऐसे भी काफी लाेग हाेते हैं, जिन्हें चुनाव में दावेदारी करने का शाैक हाेता है. उनकी इच्छा सांसद-विधायक बनने की नहीं, बल्कि इस सिस्टम काे करीब से देखने की आैर अपना नाम चुनाव आयाेग की वेबसाइट में दर्ज कराने की हाेती है.
जमशेदपुर लाेकसभा चुनाव मैदान में 23 प्रत्याशी रह गये हैं. इनमें चार प्रत्याशी पाेस्ट ग्रेजुएट, एक एलएलम, एलएलबी, एक बीसीे, दाे बीएड, तीन स्नातकत्ताेर डिग्रीधारी हैं. टीएमसी की अंजना महताे एलएलएम पास हैं. आठ प्रत्याशी 12वीं पास हैं, जबकि तीन प्रत्याशियाें ने वाेकेशनल काेर्स के सहारे डिग्री हासिल की है.
इन 23 प्रत्याशियाें में चार ऐसे हैं, जाे लाेकसभा, विधान सभा आैर जिला परिषद के सदस्य का सम्मान हासिल कर चुके हैं. इनमें विधायक रह चुके सूर्य सिंह बेसरा, विधायक चंपई साेरेन, सांसद विद्युत वरण महताे के अलावा बांकुड़ा से जिप सदस्य के रूप में अंजना महताे चुनाव मैदान में हैं.
जमशेदपुर सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महताे आैर झामुमाे प्रत्याशी चंपई साेरेन के बीच ही है. विद्युत वरण महताे जहां 12वीं पास हैं, ताे वहीं चंपई साेरेन 10वीं. पाेस्ट ग्रेजुएट प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने रांची विश्वविद्यालय से संताली में पीजी की पढ़ाई की है.
निर्दलीय चंद्रशेखर महताे एमएससी (मास्टर इन साइंस), शैलेश कुमार पीजीडीआरडी (पाेस्ट ग्रेजुएट डिप्लाेमा इन रुरल डेवलपमेंट), सरिता आनंद पाेस्ट ग्रेजुएट डिप्लाेमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, आसित कुमार सिंह बीएससी-बीएड हैं.
झारखंड पार्टी के रंजीत कुमार सिंह, एसयूसीआइ के पानमणि सिंह आैर राकेश कुमार सिंह ग्रेजुएट हैं. आठ प्रत्याशी 12वीं पास हैं. जिनमें बसपा के अशरफ हुसैन, निर्दलीय दीपक कुमार गिरि, आमरा बांगली पार्टी के अंगद महताे, दिनेश महताे, मुबीन खान, एएनपी की सविता कैवर्त आैर असदुल्लाह इमरान शामिल हैं.
अांबेडकर पार्टी के सुब्रत कुमार प्रधान एलएलबी पास हैं. वाेकेशनल काेर्स करनेवाले महेश कुमार बीसीए डिग्रीधारक हैं, ताे कमर रजा खान के पास कंप्यूटर साइंस में डिप्लाेमा है. झारखंड पार्टी के प्रत्याशी शेख अखीरुद्दीन आठवीं पास हैं.

Next Article

Exit mobile version