जमशेदपुर: टाटा स्टील में वेज रिवीजन समझौता को लेकर फिर तनातनी उत्पन्न हो गयी है. प्रबंधन ने शनिवार को दो अलग-अलग नया प्रस्ताव दिया. दोनों ही प्रस्तावों में मजदूरों को लाभ दिखायी नहीं दे रहा है.
सूत्र बता रहे हैं कि यूनियन के वीपी और चीफ स्तर पर वेज रिवीजन को लेकर मीटिंग हुई है. इसमें महंगाई भत्ता समेत तमाम मसलों पर एक बार फिर किचकिच बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक यूनियन ने फिर कह दिया है कि अगर समझौता बेहतर नहीं हुआ तो वे लोग फिर से डय़ूटी करने और वार्ता का बहिष्कार तक कर सकते हैं. हालांकि, अभी एक-दो वार्ता का इंतजार किया जायेगा. लेकिन यूनियन के तीनो टॉप पदाधिकारी अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा और डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु लगातार वार्ता की बात से नकारते रहे हैं और शनिवार को भी इन लोगों ने कोई बातचीत होने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.
पदाधिकारी कर सकते हैं डय़ूटी
बताया जाता है कि कर्मचारियों के बगावती तेवर के बाद बाध्य होकर यूनियन के कुछेक पदाधिकारी डय़ूटी करने को तैयार हो गये हैं. वे लोग स्वेच्छा से डय़ूटी पर जायेंगे, ऐसी चर्चा है उसमें उपाध्यक्ष और सहायक सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं.