जमशेदपुर: स्टील कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों के वेतनमान समेत अन्य सुविधाओं को तय करने वाला संयुक्त मंच एनजेसीएस इस बार ठेका मजदूरों का भी वेतनमान तय करेगी. एनजेसीएस से जुड़े देश के सभी स्टील कंपनियों में इस वेतनमान को लागू किया जायेगा, जिसको लेकर एक सब कमेटी बना दी गयी है. इस सब कमेटी की रिपोर्ट जून के अंतिम सप्ताह में देने की संभावना है.
इस सब कमेटी में पांच मैनेजमेंट की ओर से जबकि पांच पदाधिकारी यूनियन की ओर से शामिल किये गये हैं. जमशेदपुर से एनजेसीएस की बैठक में भाग लेने वाले मजदूर नेता बीएन सिंह ने इसकी पुष्टि की. श्री सिंह ने बताया कि इस बार स्थायी के साथ ही ठेका मजदूरों के वेतनमान को भी तय किया जायेगा ताकि पूरे देश के स्तर पर ठेका मजदूरों को भी बराबर का हक मिल सके .
इस बार इसके लिए गठित कमेटी को कहा गया है कि कम से कम ऐसा वेतनमान जरूर तय किया जाये ताकि ठेका मजदूर भी सम्मानजनक नौकरी कर सके और अपने और अपने परिवार का जीवन यापन कर सके .
एनजेसीएस की बैठक में यह बातें सामने आयी कि 75 फीसदी हिस्से में प्रोडक्शन का काम ठेका मजदूर ही संभाल रहे हैं. ऐसे में समान काम करने वाले मजदूरों को कम से कम सम्मानजनक लाभ जरूर मिलना चाहिए. बीएन सिंह ने बताया कि इस पर फैसला होने के बाद जब स्टील वेज का समझौता होगा, तब उस पर भी एक राय बन जायेगी जो देश की सारी कंपनियों में लागू कर दिया जायेगा.