जमशेदपुर: बिरसानगर, बागुनहातु, बागुननगर और बारीडीह की पांच जून (जनता पर्यावरण दिवस ) से सीधे तौर पर अपना कनेक्शन ले सकते है. उक्त जानकारी विधायक रघुवर दास ने दी. श्री दास ने कहा कि वे नगर विकास मंत्री रहते हुए मोहरदा जलापूर्ति योजना का शिलान्यास कराया था. उसके बाद से काफी मेहनत किया गया, जिसके बाद यह जलापूर्ति योजना देर से ही सही, लेकिन दुरुस्त होकर पूरा हो चुका है. अब लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा.
नगर निकाय ने तय किया है कि प्लंबर को कनेक्शन का 2000 रुपये देना होगा और जितना पाइप मेन पाइप से जोड़ने के लिए लगेगा, उसका पैसा घर मालिकों को देना होगा. वहीं जमशेदपुर अक्षेस का वाटर चार्ज के तौर पर 1200 रुपये भी जमा करना होगा. श्री दास ने जनता से अपील की है कि जमशेदपुर अक्षेस की टीम हर जगह कनेक्शन देने के लिए जायेगी. इस दौरान निश्चित तौर पर जो जरूरी प्रक्रिया है, उसको पूरा कराने के बाद जलापूर्ति का कनेक्शन लेने का काम शुरू कर दें. इससे लोगों को साफ पानी मिल सकेगा.
कई इलाके में सार्वजनिक नल में पानीत्नकई इलाके में सार्वजनिक नलों में पानी दे दिया गया है. अभी ट्रायल के रुप में पानी की आपूर्ति की गयी है, जो पीने के लायक नहीं है, लेकिन इसका उपयोग साफ-सफाई के लिए किया जा सकता है. इसका लाभ हर लोगों को देने के लिए भी लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है.