जमशेदपुर: एक बार फिर तीन झारखंड नामधारी दलों ने झारखंड फंट्र का गठन किया है. कदमा फॉर्म एरिया में सोमवार को झारखंड दिशोम पार्टी के प्रमुख सालखन मुमरू, झारखंड पीपुल्स पार्टी के प्रमुख सूर्य सिंह बेसरा एवं झारखंड पार्टी (नरेन) के केंद्रीय महासचिव शैलेंद्र मैथी की बैठक हुई. जिसमें राज्य को राजनैतिक विकल्प देने व आदिवासी मूलवासी के अस्तित्व को बचाने के लिए फ्रंट के गठन का फैसला लिया गया.
फ्रंट का चेयरमैन सालखन मुमरू, संयोजक-सूर्यसिंह बेसरा एवं सचिव- शैलेंद्र मैथी को बनाया गया. जल्द ही झारखंड फ्रंट की केंद्रीय, राज्य स्तरीय व जिला टीम का गठन किया जायेगा. श्री मुमरू ने कहा कि राज्य में आदिवासी मूलवासियों के अस्तित्व, पहचान, भाषा, नौकरी व संवैधानिक अधिकार को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.
फ्रंट ने इन मुद्दों को उठाने का फैसला लिया है. राज्य की अधिकांश झारखंडधारी पार्टियां अपने मुख्य उद्देश्य से भटक गयी हैं. सत्ता में भागीदारी पाने के लिए जनता के साथ धोखाघड़ी करने पर उतर आयी हैं.