14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स ने लूटे प्रोफेसर से 1.5 लाख

जमशेदपुर: बिष्टुपुर मेन रोड स्थित इलेक्ट्रोक्राफ्ट दुकान के सामने बुधवार को मानगो चेपापुल राज महल निवासी मो इसराइल से 1.50 लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी. पल्सर पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने युवकों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उच्चके फरार हो गये. मो इसराइल आरएस कॉलेज, […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर मेन रोड स्थित इलेक्ट्रोक्राफ्ट दुकान के सामने बुधवार को मानगो चेपापुल राज महल निवासी मो इसराइल से 1.50 लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी. पल्सर पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया.

उन्होंने युवकों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उच्चके फरार हो गये. मो इसराइल आरएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर में प्रोफेसर हैं. गर्मी छुट्टी में घर आये हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन की. पुलिस ने छगनलाल दयालजी (सीएचडी) और उसके बगल की ज्वेलर्स दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखा और उच्चकों की भुक्तभोगी से पहचान करायी.

‘‘पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान भुक्तभोगी से करायी है. पुलिस युवकों की तलाश कर रही है.

जितेंद्र कुमार थाना प्रभारी बिष्टुपुर.

पीएनबी से निकाले थे रुपये
मो इसराइल ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे वह भांजा तंजीम के साथ बिष्टुपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे. वहां 1.50 लाख रुपये निकाले. दोनों बाइक से इलेक्ट्रोक्राफ्ट दुकान गये. आधे घंटे तक दुकान में रहे. दोनों ने बाहर निकलने पर देखा कि बाइक पंर है. तंजीम बाइक बनाने सड़क के दूसरी ओर गया. इस बीच पीछे से प्लसर पर दो युवक आये और रुपये भरा बैग छीनकर फरार हो गये. दोनों युवक छगनलाल दयाल जी वाले रास्ते से टिस्को गेट की तरफ गये और वहां से वापस छगनलाल के सामने मोड़ से बिष्टुपुर डायगनल रोड की तरफ भाग निकले. पिछले दिनों जुगसलाई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने कोलकाता के गल्ला व्यापारी भोला अग्रवाल से 2.75 लाख रुपये और बिष्टुपुर के प्रताप टावर के पास से रुपये भरे बैग की छिनतई की घटना हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें