14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच में नौकरी के नाम पर ठगी

जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर धनबाद के निरसा निवासी राज कुमार रविदास से 20 हजार रुपये की ठगी की गयी. राज कुमार के बयान पर बिष्टुपुर थाना में मोबाइल संख्या9771418662 के अमित कुमार व इंडिका कार (जेएच05एए-1001) के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक […]

जमशेदपुर: टाटा मुख्य अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर धनबाद के निरसा निवासी राज कुमार रविदास से 20 हजार रुपये की ठगी की गयी. राज कुमार के बयान पर बिष्टुपुर थाना में मोबाइल संख्या9771418662 के अमित कुमार व इंडिका कार (जेएच05एए-1001) के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

दर्ज मामले के मुताबिक 3 मई को राज कुमार को उसकी योग्यता के मुताबिक नौकरी के लिए अमित कुमार की तरफ से ई-मेल आया. जिसमें इस बात का उल्लेख था कि रेयर होस्पिलिटी एंड सर्विसेस में वह इच्छुक हैं तो आवेदन कर सकते हैं. राज कुमार ने टीएमएच में नौकरी के लिए आवेदन कर दिया. दो दिनों बाद सूचना दी गयी कि उसकी नियुक्ति हो गयी है.

7 मई को राज कुमार को अमित ने टीएमएच में घुमाया. 12 मई की सुबह राज कुमार को अमित ने टीएमएच गेट के पास बुलाया. राज कुमार को अमित इंडिका कार से अंदर ले गया और उसे नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र के एवज में उससे 20 हजार रुपये मांगे. रुपये लेने के बाद अमित कार से चला गया. इधर, राज कुमार जब नियुक्ति पत्र लेकर टीएमएच पहुंचा, तो वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि नियुक्ति पत्र फरजी है. वह वापस चला गया. 15 मई को राज कुमार ने बिष्टुपुर पुलिस को लिखित आवेदन दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें