जमशेदपुर : टाटानगर रेल जिला पुलिस में लंबे समय से जमे 60 पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मितु ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. तबादला किये गये कई पुलिसकर्मी व पुलिस पदाधिकारी के बीमार, इलाज, लंबी छुट्टी और अन्य कारण के आवेदन पर भी विचार करने को शामिल किया गया है.
इसके अलावा जिला रेल से कई का जिला पुलिस में तबादला होने के बाद रेल एसपी ने उन्हें विरमित करने का आदेश जारी किया है. ट्रांसफर होने वालों में एसआइ, एएसआइ, हवलदार, सिपाही शामिल हैं.