छपरा एक्सप्रेस में आदेश के बाद भी नहीं लगा कोच

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली टाटा-छपरा कटिहार लिंक एक्सप्रेस की अनदेखी बरौनी ही नहीं टाटानगर में होती है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 19 से 25 जून तक अतिरिक्त स्लीपर लगाने का आदेश दिया था, लेकिन टाटा में अतिरिक्त कोच नहीं लगाया गया. गुरुवार को ट्रेन में 120 से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 3:40 AM
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली टाटा-छपरा कटिहार लिंक एक्सप्रेस की अनदेखी बरौनी ही नहीं टाटानगर में होती है.
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 19 से 25 जून तक अतिरिक्त स्लीपर लगाने का आदेश दिया था, लेकिन टाटा में अतिरिक्त कोच नहीं लगाया गया.
गुरुवार को ट्रेन में 120 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट थी. मात्र छह यात्रियों को तीन सीट आरएसी का आवंटित होने के बाद किसी यात्री का टिकट कंफर्म नहीं हुआ. गुरुवार की रात ट्रेन खुलने के पहले दर्जनों यात्रियों की भीड़ टिकट निरीक्षक कक्ष में कन्फर्म सीट के लिए एकत्र थी. स्लीपर कोच में जनरल कोच की तरह भीड़ था.

Next Article

Exit mobile version