जमशेदपुर: दलमा को फायर फ्री जोन बनाने के लिए वन विभाग ठोस पहल करने जा रहा है. इस कार्य में वन विभाग दलमा से सटे 85 गांवों के लोगों का सहयोग लेगा. जंगल में आग बुझाने की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी जायेगी. इसके लिए जल्द ही वन विभाग सभी गांवों में एक कमेटी बनायेगी. कमेटी को विभाग की ओर फंड व सहयोग मुहैया कराया जायेगा.
क्या होगा लाभ
गरमी के दिनों में जंगल में आग लगने से प्रतिवर्ष करोड़ों रु पये का नुकसान वन विभाग को होता है. आग से कीमती लकड़ियां सहित जड़ी बूटी भी जल जाती है. कभी-कभी जंगली जानवर भी इसमें हताहत होते हैं. वन कर्मियों की सक्रियता के बावजूद आग लगने पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. विभाग के अनुसार ग्रामीण स्तर पर कमेटी बनने के बाद काफी हद तक आग पर अंकुश लग सकेगा.
डीएफओ कमलेश पांडेय ने बताया कि जंगल में प्राकृतिक व अप्राकृतिक कारणों से आग लगती ही है. कमेटी बनने के बाद वन क्षेत्र में अवैध घुसपैठ पर नजर रखी जा सकेगी. आग लगने पर तुरंत काबू पा लिया जायेगा.