13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन रोकी, लाठी चार्ज, 11 गिरफ्तार

जमशेदपुर: टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन काफी देर से प्लेस होने व खुलने के विरोध में बुधवार को हंगामा कर रहे यात्रियों पर आरपीएफ ने लाठी चार्ज किया. वहीं इसके बाद ट्रेन चालू करने पर करीब एक दर्जन बार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. यात्रियों की मांग थी कि जब तक रेल प्रशासन भविष्य […]

जमशेदपुर: टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन काफी देर से प्लेस होने व खुलने के विरोध में बुधवार को हंगामा कर रहे यात्रियों पर आरपीएफ ने लाठी चार्ज किया. वहीं इसके बाद ट्रेन चालू करने पर करीब एक दर्जन बार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. यात्रियों की मांग थी कि जब तक रेल प्रशासन भविष्य में इस ट्रेन के लेट होने की गारंटी नहीं देगा, तब तक हम रेल रोक कर रखेंगे. वहीं हंगामा करने, ट्रेन रोकने व चेन पुलिंग के आरोप में 11 यात्रियों को हिरासत में लिया गया. करीब 9.40 बजे एआरएम के आश्वासन के बाद ट्रेन का आवागमन सामान्य हुई.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टाटा खड़गपुर पैसेंजर (58022) एक घंटे लेट से शाम सात बजे प्लेटफॉर्म नंबर चार पर प्लेस होने और देर से खुलने के विरोध में स्टेशन मैनेजर कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. यहां आरपीएफ द्वारा मामला शांत करने के बाद गुस्साये यात्रियों ने ट्रेन के सामने पटरी पर बैठकर विरोध जताना शुरू कर दिया. करीब तीन घंटे तक हंगामा हुआ. वहीं आरपीएफ ने ट्रैक क्लियर करने के लिए यात्रियों पर लाठी चार्ज किया. ट्रेन चालू करने पर एक दर्जन बार यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन रोक कर विरोध जताया. इस क्रम में ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के साथ धक्का मुक्की की गयी. इस कारण शाम 6.10 बजे खड़गपुर के लिए रवाना होने वाली ट्रेन रात 9.10 बजे तक नहीं खुली थी.

ऑन ड्यूटी सहायक स्टेशन मास्टर ने प्लेटफॉर्म खाली नहीं होने के कारण प्लेस में देरी होने की बात कही. वहीं सहायक स्टेशन मास्टर ने स्टेशन के एक, दो और तीन नंबर लाइन में खड़गपुर इंड की ओर वासिंग लाइन एक्सटेंशन का काम चलने कारण ट्रेन में देरी का कारण बताया.

घटना की सूचना मिलते ही एआरएम पहुंचे

घटना की सूचना मिलने पर एआरएम अखिलेश कुमार पांडेय स्टेशन पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे यात्रियों को समझाया. इसके बाद स्टेशन मैनेजर और एआरएम की रिपोर्ट पर काफी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी जवान पहुंचे.

कई ट्रेनें हुई प्रभावित

टाटा खड़गपुर ट्रेन तीन घंटे रोके जाने से दूसरे ट्रेनें भी प्रभावित हुई. इनमें एक घंटे से अधिक देर शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, धनबाद-झाड़ग्राम पैसेंजर दो घंटे, गुड्स ट्रेन टाटानगर-आदित्यपुर समेत चक्रधरपुर डिवीजन में ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयी.

टाटानगर खड़गपुर पैसैंजर देर से खुलने के विरोध में यात्रियों ने हंगामा, ट्रेन रोका और चैन पुलिंग किया. इसके आरोप में 11 यात्रियों को हिरासत में लिया गया है. भविष्य में ट्रेन देर से न खुले इसलिए संबंधित वरीय पदाधिकारी से बात की गयी है.

-ए के चौरसिया, सीनियर कमांडर, आरपीएफ, चक्रधरपुर डिवीजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें