जमशेदपुर: सोनारी पुलिस ने मेरिन ड्राइव में ट्रक रूकवा कर लूटपाट और सड़क किनारे खड़े ट्रक में सो रहे चालकों के रुपये व मोबाइल चोरी करने के आरोप में गैंग लीडर सम्राट सरदार, गोपू कर्मकार, आकाश घुरिया, संदीप छत्री समेत 15 वर्ष के एक किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से 29 हजार रुपये नकद समेत मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी ट्रक चालक से 70 हजार रुपये चोरी करने के बाद पहले आसनसोल और फिर कोलकाता गये. कोलकाता में कपड़े खरीदे और मौज की.
इसकी जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि सम्राट सरदार हाल में जेल से छूटा है. वह बिष्टुपुर में ट्रक चालक से लूटपाट के आरोप में जेल में बंद था. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर और सोनारी थाना प्रभारी भी मौजूद थे. सिटी एसपी ने बताया कि सम्राट सरदार में सात से आठ लोग हैं. दो ग्रुप में लूटपाट व चोरी की घटना को अंजाम देते थे. झाड़ी में छिपकर ट्रक आने पर पत्थर से हमला करते थे. ट्रक रुकने के बाद लूटपाट करते थे.