10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लघु उद्योग भारती ने तैयार की रणनीति

जमशेदपुर: लघु उद्योग भारती ने लघु उद्योगों के लिए अलग से रणनीति बनायी है. केंद्र सरकार के अधीन संचालित एमएसएमइ के डेवलपमेंट कमिश्नर के निर्देश पर इसके प्रारूप को सौंपा जायेगा. इसके बारे में संस्था के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि प्रदूषण के नियम में एकरूपता, बिजली बिल के प्रावधान में एकरूपता और श्रम […]

जमशेदपुर: लघु उद्योग भारती ने लघु उद्योगों के लिए अलग से रणनीति बनायी है. केंद्र सरकार के अधीन संचालित एमएसएमइ के डेवलपमेंट कमिश्नर के निर्देश पर इसके प्रारूप को सौंपा जायेगा.

इसके बारे में संस्था के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि प्रदूषण के नियम में एकरूपता, बिजली बिल के प्रावधान में एकरूपता और श्रम कानून में सुधार के लिए सुझाव दिया गया है.

इसके तहत बड़े और छोटे उद्योगों को दुरुस्त करने की डिमांड की गयी है. इसमें बताया गया कि वे लोग लघु उद्योगों के लिए खास तौर पर रणनीति बनाकर काम करना चाहते हैं, और एमएसएमइ को इसका प्रस्ताव भेजा जा रहा है.बैठक में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, प्रदेश सचिव पंकज कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य काशीनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार झा, मनोज कुमार, आनंद चौधरी, लालचंद अग्रवाल, अरविंद सिंह, अरविंद पंडित, अश्विनी मिश्र, संदीप बाफना, रमण सिंह, नंदन राजा, उदय सिंह, कृपाल सिंह, टीएन पाठक, संतोष सिंह, मनीष कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें