जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के 8 बार्किग डियर (काकड़) को मकुलाकोचा के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में शिफ्ट किया जायेगा. यह फैसला टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क सोसाइटी ने लिया है.
इसे राज्य सरकार के पास पार्क सोसाइटी ने अनुमोदन के लिए भेजा है. वहां से स्वीकृति मिलने के साथ ही 8 बार्किग डियर ( 3 नर और 5 मादा ) को दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में शिफ्ट किया जायेगा.
बार्किग डियर को शिफ्ट करने के पीछे का कारण जू में 19 बार्किग डियर को होना, लेकिन दलमा में इनकी संख्या लगातार घटना बताया गया है. पहली बार इस तरह का कदम टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की ओर से उठाया गया है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ विपुल चक्रवर्ती ने कहा कि सोसाइटी के सदस्यों ने बार्किग डियर को भेजने पर स्वीकृति प्रदान कर दी है, अब सरकार के स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद तत्काल इसे दलमा शिफ्ट किया जायेगा.