– सेव गर्ल चाइल्ड कैंपेन का एक्सएलआरआइ में हुआ समापन
जमशेदपुर : बेटी खुशी है, एक एहसास है
बेटी ना रहे तो फिर जिंदगी उदास है.
बेटी फरिश्ता का सुंदर सा ख्वाब है,जिस घर
में बेटी नहीं तो फिर यह कोई अभिशाप है.
यह बात एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में श्रीलेदर्स और टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से निकल कर सामने आयी. दरअसल पिछले एक महीने से दोनों ही संस्थाओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा था. शनिवार की शाम अभियान समाप्त हो गया.
इस मौके पर सबसे पहले दिखाया गया कि कैसे शहर में कन्या भ्रूण हत्या के अभियान से करीब 40000 लोगों को जोड़ा गया. इसके बाद कोल्हान के आयुक्त राकेश कुमार, कोल्हान विवि की प्रोवीसी डॉ शुक्ला मोहंती, श्री लेदर्स के प्रमुख शेखर डे और टाइम्स ऑफ इंडिया के बिहार-झारखंड प्रमुख मनोज राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान स्व. किरणमयी डे द्वारा समाज हित में किये गये कार्यो के बारे में भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ सुबोध कुमार, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की प्रिंसिपल रजनी शेखर समेत शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
मैं गौरव महसूस करता हूं कि मुङो बेटी है : आयुक्त
मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के आयुक्त राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मेरी दो बेटियां हैं. एक ने इंजीनियरिंग करने के बाद एक्सएलआरआइ से एमबीए किया, और फिलहाल अमेरिका में है. दूसरी बेटी बड़ी कंपनी में एमडी है. उन्होंने कहा कि मैं महसूस करता हूं कि अगर मेरे बेटे होते तो मैं इतना गौरव महसूस नहीं करता जितना अपनी बेटियों पर.
श्री कुमार ने यह भी कहा कि जहां शिक्षा का स्तर अच्छा नहीं है वहां लिंग अनुपात सही है, लेकिन जहां लोग जागरूक हैं, खुद को शिक्षित कहते हैं वहीं लड़कियों के साथ ज्यादा अत्याचार होता है. इसमें सुधार लाने की शुरुआत अपने स्तर से करने का उन्होंने आह्वान किया.