जमशेदपुर: आजसू की बैठक शनिवार को महानगर अध्यक्ष बाबर खान की अध्यक्षता में बिष्टुपुर जिला कार्यालय में हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा की गयी.
इस दौरान दूसरे दलों के कई कार्यकर्ता आजसू में शामिल हुए. सदस्यता लेने वालों में सन्नी अग्रवाल, रमेश सिंह, संजीत सिंह, मनोहर खान, राजू श्रीवास्तव, मो. रिजवान, श्मशाद आलम, लखिंद्रर सिंह, सत्यपाल सिंह, सतीश सिंह, राम सनही, सरवर आलम, मो. नौशाद, तौफीर रजा प्रमुख हैं. उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर अनसार खान, विनोद डे, राजेश शर्मा, मो. शाहबान, रजनीश सिंह, मनोज महतो, अजय चौधरी, मो. नासिर, राजेश यादव, गगन वाजपेयी आदि उपस्थित थे.
एकजुट हो क्षेत्रीय दल : क्षेत्रीय दलों को अपनी अस्मिता बचाने के लिए एकजुट होना होगा. उक्त बातें बैठक को संबोधित करते हुए आजसू महानगर अध्यक्ष बाबर खान ने कही. 13 को जमशेदपुर पश्चिम का कार्यकर्ता सम्मेलन :आजसू का जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 13 जून को होगा. सम्मेलन धालभूम क्लब साकची में होगा.सम्मेलन में केंद्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेता, विधायक भाग लेंगे.