जमशेदपुर: आजादनगर चूड़ी लाइन क्रॉस रोड नंबर 6 निवासी आलम खान के घर से नकद 15 हजार रुपये समेत 90 हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. आलम खान ने आजादनगर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना 15 मई, एक बजे दिन की है.
आलम खान घर में ताला बंद कर अपने रिश्तेदार की मय्यत में जवाहरनगर रोड नंबर आठ स्थित कब्रिस्तान गये हुए थे. मय्यत से लौटे तो घर के मेनगेट का ताला टूटा पाया.
सिदगोड़ा में 90 हजार की चोरी.सिदगोड़ा, सुखिया रोड मकान नंबर- 242 निवासी दर्शन सिंह के घर का दरवाजा तोड़कर बीती रात नकद पांच हजार समेत 90 हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी.