जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव और एजीएम के विरोध को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में जस्टिस एनएन तिवारी की अदालत में सुनवाई हुई. करीब आधे घंटे तक इसको लेकर बहस हुई. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह की ओर से अधिवक्ता आनंद सेन जबकि उनके करीबी कमेटी मेंबर आरसी झा और सुनील कुमार सिंह की ओर से दायर हस्तक्षेप याचिका पर श्री बख्शी ने कोर्ट में बहस की.
वहीं, शिकायतकर्ता धर्मेद्र कुमार उपाध्याय की ओर से संजय द्विवेदी ने बहस किया. इस दौरान एक अन्य हस्तक्षेप याचिका दायर किया गया. पीएन सिंह और यूनियन का चुनाव कराने की मांग को लेकर सीआरएम के विभाग में जूनियर एसोसिएट्स के रूप में कार्यरत संजय कुमार सिंह ने यह हस्तक्षेप याचिका दायर की है. सारे हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करने और सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने सुनवाई की तिथि को 2 जुलाई तक के लिए टाल दिया. संजय कुमार सिंह की ओर से इंद्रजीत सिन्हा कोर्ट में हाजिर हुए. इस दौरान याचिकाकर्ता धर्मेद्र कुमार उपाध्याय ने याचिका दायर कर चुनाव कराने के लिए उचित आदेश देने का आग्रह किया है. प्रार्थी का कहना है कि यूनियन का दो वर्ष का कार्यकाल होता है, जो 31 मार्च को पूरा हो गया.
इसके बाद चुनाव हो, जो नहीं कराया जा रहा है. वहीं, अध्यक्ष की ओर से अधिवक्ता ने यह दलील दी कि चुनाव के बाद वर्तमान कार्यकारिणी को जुलाई 2012 में प्रभार मिला था. दो वर्ष का कार्यकाल जुलाई 2014 में पूरा होगा. इस कारण अभी चुनाव नहीं कराया जाये. दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद सुनवाई की तिथि को 2 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया.