17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की एटीएम में नो कैश,स्थिति विकट

जमशेदपुर: स्टेट बैंक की एटीएम में कैश रिफिलिंग करने वाली एजेंसी एनसीआर और एसआइएस के विवाद को अब तक सुलझाया नहीं जा सका है. इसके कारण हड़ताल जारी है. कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से उत्पन्न विकट स्थिति से एटीएम कार्ड धारक सोमवार को भी निजात नहीं पा सके. स्थिति तब और विकट हो […]

जमशेदपुर: स्टेट बैंक की एटीएम में कैश रिफिलिंग करने वाली एजेंसी एनसीआर और एसआइएस के विवाद को अब तक सुलझाया नहीं जा सका है. इसके कारण हड़ताल जारी है.

कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से उत्पन्न विकट स्थिति से एटीएम कार्ड धारक सोमवार को भी निजात नहीं पा सके. स्थिति तब और विकट हो गयी, जब शहरी क्षेत्र के अधिकांश दूसरे बैंकों की एटीएम भी कैश लेस हो गये. इस स्थिति के कारण आज बैंकों में टेलर के जरिये पैसे की निकासी के लिए की भीड़ उमड़ पड़ी. अधिकांश बैंक शाखाओं में लंबी लाइन लगी रही. हालांकि जुगसलाई, परसुडीह आदि जैसे शहर के बाहरी क्षेत्रों में स्थित एटीएम में उतनी गंभीर स्थिति नहीं रही. दूसरी ओर, एटीएम के कैश लेस होने के कारण कई लोग कजर्दार हो चुके हैं. कई लोग कर्ज लेकर काम चला रहे हैं. स्टेट बैंक के अधिकारी यह जानकारी देने की स्थिति में नहीं हैं कि आखिर यह हड़ताल कब तक चलेगी.

मुख्य शाखा स्थित ई लॉबी में डाले गये पैसे
एसआइएस के कैश रिफिलिंग बंद कर देने से परेशान एसबीआइ के कार्ड धारकों को आज कुछ राहत जरूर मिली. बैंक की बिष्टुपुर मुख्य शाखा स्थित ई लॉबी की एटीएम में पैसे डाले जाने से ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली, हालांकि बैंक के बाकी अधिकांश एटीएम के शटर डाउन रहे. ज्ञात हो कि बैंक के पटना जोन के महाप्रबंधक (नेटवर्क-2) के के दास ने कल ही ई लॉबी को कैश फुल रखने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें